भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च प्रोटीन वाले बायो फोर्टीफाइड गेंहू की किस्म विकसित की

भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च प्रोटीन वाले बायो फोर्टीफाइड गेंहू की किस्म विकसित की

@Drishti_Ias_Hindi_Official


विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वायत्त संस्थान अगहरकर रिसर्च इंस्टिट्यूट, (एरआई) पुणे के वैज्ञानिको ने एक तरह के गेहूं की बायो फोर्टीफाइड किस्म एमएसीएस 4028 बनायीं है, जिसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन है.

एरआई के वैज्ञानिक, जो गेहूं के सुधार पर काम कर रहे है, उनके द्वारा बनाई गयी इस गेहूं की किस्म में लगभग 14.7% ज्यादा उच्च प्रोटीन है, बेहतर पोषण गुणवत्ता के साथ जिंक 40.3 पीपीएम है, और लौह सामग्री 40.3 पीपीएम और 46.1 पीपीएम है.


विशेषताएं

एमएसीएस 4028, जिसके विकसित होने की जानकारी इंडियन जर्नल ऑफ़ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग में प्रकाशित हुई थी, एक प्रकार की सेमी ड्वार्फ किस्म है, जो 102 दिनों में बड़ी होती है और जिसने 19.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की श्रेष्ठ और स्थिर उपज क्षमता दिखाई है. यह स्टेम रस्ट, फोलिअर अफिड्स, लीफ रस्ट, रुट अफिड्स और ब्राउन वीट माइट की प्रतिरोधी है.

एमएसीएस 4028 किस्म को यूनिसेफ के विशेष कार्यक्रम के तहत उगाया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण को मिटाना और 'विज़न 2022' को बढ़ावा देना है. भारत के ग्रामीण इलाकों में अप्रत्यक्ष भूख को ख़तम करने के लिए और 'कुपोषण मुक्त भारत' हासिल करने के लिए परंपरागत तरीकों से पौधे बनाने की तकनीक का इस्तमाल किया जा रहा है.

एमएसीएस 4028 को सेंट्रल सब कमिटी आन क्रॉप स्टैंडर्ड्स द्वारा अधिसूचित किया गया है, साथ ही महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को शामिल करते हुए समय पर बुवाई के लिए वैरायटी फॉर एग्रीकल्चरल क्रॉप्स (सीवीआरसी), प्रायद्वीपीय क्षेत्र में बारिश की स्थिति के लिए भी अधिसूचना जारी की गयी है. इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च ने इस किस्म को 2019 की बिओफोर्टीफ़िएड केटेगरी में टैग किया है.


उपयोगिता

गेहूं भारत में 6 अलग तरह के मौसमों में उगाया जाता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में गेहूं की खेती बारिश के मौसम और सीमित सिंचाई परिस्थिति में होती है. एसी स्थिति में फसल को नमी की मार झेलनी पड़ जाती है. यही कारण है की सूखा झेलने वाली फसलों की मांग ज्यादा है. इसी किस्म की फसलें जो अधिक पैदावार दें, जल्दी तैयार हों और जिनमें वर्षा के मौसम में भी रोग प्रतिरोधक क्षमता हो, ऐसी फसलों पर काम अगहरकर रिसर्च इंस्टिट्यूट, पुणे, जो आल इंडिया कोऑर्डिनेटेड वीट एंड बार्ले इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आता है, चल रहा है. इसका कोआर्डिनेशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वीट एंड बार्ले रीसर्च करनाल जो की इंडियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च के अंतर्गत है, चल रहा है. एमएसीएस 4028 किस्म ऐसे ही एक उपयोग का नतीजा है. 


 Join @Drishti_Ias_Hindi_Official


Report Page