NEWS

NEWS

AUTHOR
नई दिल्ली, 15 जून :चैम्पियन ट्रॉफी में कल पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जहां पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड की टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी और फाइनल में पहुँच जायेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 गेंदों में 211 बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान को सेमीफइनल की यह मैच जीतने के 212 रनों की जरुरत थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए शानदार 118 रनों की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान ने यह मैच आठ विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 19 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच के दौरान भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी मैच का मजा लेने कार्डिफ स्टेडियम पहुंची थी।

जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य के करीब 166 रन पर पहुंची तो कैमरा मैन ने कैमरा सानिया मिर्जा के तरफ किया। सानिया मिर्जा को देखकर कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी समर्थक कहकर संबोधित किया।उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में लिखा, ‘यह देखिये पाकिस्तानी समर्थक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा।’ इस पर विवाद हो सकता है। सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंची थी।

खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुँचती है तो सानिया मिर्जा किस टीम को सपोर्ट करती है और क्या वह मैच देखने स्टेडियम में आती भी है या नहीं।


Report Page