कृष्ण जिनका नाम है

कृष्ण जिनका नाम है

@Vaishnavasongs

AUDIO

कृष्ण जिनका नाम है।

कृष्ण जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है ।

ऐसे श्रीभगवान् को बारम्बार प्रणाम है ।।१।।

यशोदा जिनकी मैया है, नन्दजी बापैया है।

ऐसे श्रीगोपाल को बारम्बार प्रणाम है ।।२।।

राधा जिनकी छाया है, अद्भुत जिनकी माया है ।

ऐसे श्रीघनश्याम को बारम्बार प्रणाम है ।।३।।

लुटलुट दधि माखन खायो, ग्वालबाल संग धेनु चरायो ।

ऐसे लीलाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।४।।

दुपद-सुता की लाज बचायो, ग्रह से गज को फंद छुडायो ।

ऐसे कृपाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।५।।

कुरु पांडव में युद्ध मचायो, अर्जुन को उपदेश सुनायो ।

ऐसे दीनानाथ को बारम्बार प्रणाम है ।।६।।

१. ऐसे भगवान् जिनका नाम कृष्ण है और जिनका धाम गोकुल वृन्दावन है, मैं उन्हें बार-बार प्रणाम करता हूँ।

२. यशोदा जिनकी माता हैं और नन्दमहाराज जिनके पिता है, गायों को चराने वाले उन श्रीगोपाल को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।

३. राधारानी जिनकी प्रिया हैं और जिनकी माया अत्यन्त अद्भुत है, काले बादलों के रंग वाले उन घनश्याम को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।

४. जो गोपियों से लूट-लूटकर दही और माखन खाते, तथा जो अपने ग्वालमित्रों के साथ गायों को चराते, मधुर लीला करने वाले ऐसे भगवान् को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।

५. जिन्होंने द्रुपद महाराज की पुत्री द्रौपदी की लाज बचाई और गजेन्द्र को मगरमच्छ के मुख से मुक्त किया, कृपा के अनन्त भण्डार ऐसे भगवान् को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।

६. जिन्होंने कौरवों और पाण्डवों के बीच युद्ध करवाया और उस युद्ध के दौरान अर्जुन को भगवद्गीता के उपदेश दिये, दीन-हीन लोगों के ऐसे स्वामी को मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ।

Report Page