प्राचीन परंपरा पर बनी एक शानदार फिल्म, देखकर खड़े हो गए दर्शकों के रोंगटे, पायल की छन-छन से भी खाने लगे खौफ

प्राचीन परंपरा पर बनी एक शानदार फिल्म, देखकर खड़े हो गए दर्शकों के रोंगटे, पायल की छन-छन से भी खाने लगे खौफ



मुंबईः कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिसमें पैसा भले ज्यादा नहीं लगाया जाता, लेकिन ये कलेक्शन मोटा करती हैं. ऐसा होता है फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों के चलते. कई बार माउथ पब्लिसिटी भी इन फिल्मों का वजन बढ़ा देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हल्ला मचाया कि हर तरफ बस इसी के चर्चे थे. जहां इन दिनों फिल्ममेकर्स के लिए 100-200 करोड़ मामूली बजट हो चुका है. पिछले दिनों कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुईं और इन बिग बजट फिल्मों के लिए कुछ मामूली बजट वाली फिल्में बड़ा कॉम्पटीशन साबित हुईं.

ऐसी ही एक फिल्म 2022 में रिलीज हुई, जिसमें ना तो कोई बड़ा स्टार था और ना ही ये पैन इंडिया फिल्म थी. लेकिन, पैन इंडिया फिल्म ना होने के बाद भी इसे दर्शकों से इस कदर प्यार मिला कि इसने खुद-ब-खुद ही पैन इंडिया फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया. ऐसी ही फिल्म थी ‘कांतारा’, जो करीब 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके सभी को हैरानी में डाल दिया.

प्राचीन परंपरा पर बनी कांतरा में कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी लीड रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म का कोर एलिमेंट है ‘भूत कोला’. फिल्म में एक्शन से लेकर इमोशन्स तक को कुछ ऐसे पिरोयो गया कि देखकर कहीं दर्शकों की आंखों से आंसू निकल गए तो कहीं-कहीं सहम उठे. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ये फिल्म कुछ 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन, तब शायद मेकर्स को भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि ये क्या कमाल दिखा सकती है. इंडिया में ही नहीं, पूरी दुनिया में फिल्म के चर्चे हुए और देखते ही देखते इसने 305.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.

फिल्म की कहानी ऋषभ शेट्टी ने ही लिखी और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया. साथ ही वही इस फिल्म के लीड एक्टर भी हैं. फिल्म में उन्होंने शिवा का किरदार निभाया, जिसका परिवार पीढ़ियों से पुराने जंगल के देवता की पूजा-अनुष्ठान करता है. लेकिन, शिवा खुद एक मनमौजी लड़का है. ‘कांतारा’ के फर्स्ट हाफ में ही शिवा, उसके परिवार, दोस्तों और गांववालों का जंगल से क्या रिश्ता है, आप समझ जाएंगे.

कांतारा में ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक सीन में शिवा जंगल में बैठा होता है और तभी उसे कुछ आवाजें सुनाई देने लगती हैं. जब वह इस आवाज का पीछा करता है तो अचानक उसके सामने एक चेहरा आता है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाता है. वहीं एक अन्य सीन में जब वह सलाखों के पीछे होता है तो उसे किसी के रोने की आवाज आती है और वो जब उठकर देखता है तो फिर उसे उसी चेहरे का आभास होता है. अचानक रोने की आवाज बंद होती है और फिर वही चेहरा सामने आता है. कांतारा में ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देखकर आपको पायल की छन-छन से भी डर लगने लगेगा.



Report Page