Gk

Gk

https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

🎀 भारत ने चीन के दुग्ध उत्पादों के आयात पर प्रतिबन्ध को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह प्रतिबांध 23 अप्रैल, 2019 को समाप्त हो गया था।

🎀 अब यह प्रतिबन्ध तब तक जारी रहेगा जब तक बंदरगाहों में मौजूद परीक्षण प्रयोगशालाओं को अपग्रेड नहीं किया जाता। भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक व उपभोक्ता देश है।

🎀 देश के आयात-निर्यात सम्बन्धी नियम विदेशी व्यापार निदेशालय (DGFT) द्वारा तय किये जाते हैं।

🎀 DGFT ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि चीन के दूध व दुग्ध उत्पाद (चॉकलेट, चॉकलेट उत्पाद, कैंडी तथा अन्य मिठाइयाँ जिसमे दूध का उपयोग किया जाता है) के आयात पर प्रतिबन्ध को बढ़ाया गया है।

❤️ कारण ❤️

🎀 दरअसल चीन से आयातित दूध में मेलेमाइन नामक रसायन की मात्रा पाई गयी है, यह रसायन विषेला होता है, इसका उपयोग प्लास्टिक तथा उर्वरकों में किया जाता है।

🎀 हालाँकि भारत चीन से दुग्ध उप्तादों का आयात नही करता, यह प्रतिबन्ध रोकथाम के तौर पर लगाया गया है।


🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

✌️Sharing is caring ✌️https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

Report Page