Gk

Gk

https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

श्रीलंका में ईस्टर संडे को चर्च और होटलों में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जूनियर रक्षा मंत्री रुवन विजवर्धन ने रविवार को बताया कि आठ विस्फोटों में 140 लोगों की मौत हुई है. वहीं 400 से अधिक लोग घायल हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 185 लोगों के मरने की खबर है. ज्यादातर ब्लास्ट में चर्च और होटलों को निशाना बनाया गया. अब तक 8 धमाके हुए हैं. कोलंबो में संवाददाताओं से मंत्री ने कहा-जब तक चीजें सुलझ नहीं जातीं, तब तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

श्रीलंका के सरकारी अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को यह भी बताया कि फेसबुक और व्हाट्सऐप सहित प्रमुख सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया है. गलत सूचनाओं और और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. घायलों और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

पहले ही जताई गई थी आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों के बारे में श्रीलंका पुलिस के पास पहले से इनपुट था. पुलिस के मुख्य अधिकारी ने 10 दिन पहले अलर्ट किया था कि देशभर के मुख्य चर्चों को निशाना बनाया जा सकता है. पुलिस चीफ पूजुथ जयसुंद्रा ने 11 अप्रैल को यह चेतावनी दी थी. अपनी तरफ से भेजे गए अलर्ट में जयसुंद्रा ने लिखा था, ‘विदेशी खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि एनटीजी (नैशनल तोहिथ जमात) नाम का संगठन आत्मघाती हमलों की तैयारी कर रहा है. हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

‘भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात कर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता की कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ पूरी तरह से खड़ा है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है. +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176. श्रीलंका में हुए ब्लास्ट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हैं.

शर्म आती है कि हमारे बीच ऐसे लोग भी रहते है

♻️शेयर करे 👉https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

Report Page