Gk

Gk

https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

•   भारत ने 15 अप्रैल 2019 को ओडिशा तट से स्वदेश निर्मित किस सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया- निर्भय

•   जिस भाषा के कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2018 के लिए चुना गया है- तेलुगु

•   भारत और वह देश जिसके बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' से एलिस जी वैद्यन को सम्मानित किया गया- यूके

•   संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से जिस साल के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है-2019

•   भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिस देश में अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है- इंग्लैंड

•   वह स्थान जहां विश्व के सबसे बड़े विमान ने हाल ही में सफल उड़ान भरी – कैलिफ़ोर्निया

•   वह नेता जिनपर धार्मिक आधार पर वोट मांगने के कारण 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है – योगी आदित्यनाथ

•   वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिन्होंने हाल ही में 54 किग्रा श्रेणी में मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में स्वर्ण पदक जीता – मीना कुमारी

•   वह देश जहां विश्व का सबसे बड़ा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – यूएई

•   फ़िनलैंड में हुए आम चुनावों में वह पार्टी जिसे बहुमत प्राप्त हुआ है – सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी

•   वह लॉन्च व्हीकल जिसके चौथे चरण को जारी रखने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है - GSLV

•   वह देश जिसने हाल ही में विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया – चीन

•   वह महिला केन्द्रीय मंत्री जिसपर चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है – मेनका गांधी

•   वह महासागर जहां वैज्ञानिकों ने 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है – प्रशांत महासागर

•   वह सरकारी विभाग जिसने स्थाजनीय स्त र पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंधन समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है – एनजीटी

•   वह समाचार पत्र जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है - न्यूयॉर्क टाइम्स

•   इन्हें हाल ही में केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है – आर. ए. शंकरनारायणन

•   वह विश्वविद्यालय जिसके प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है - अन्ना विश्विद्यालय

•   भारत द्वारा विदेश मंत्रालय में स्थापित किया गया नया विभाग है – इंडो-पैसिफिक

•   अफ्रीका का वह देश जहां गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस केंद्र आरंभ किया है – घाना

•   भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का नाम जिसकी अगुवाई वाली टीम द्वारा तैयार क्यूबसैट को नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जायेगा – केशव राघवन

•   सोनी द्वारा जापान में आरंभ की गई टैक्सी सेवा का नाम है – S.Ride

•   वह देश जहां वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटर से एक हृदय बनाया है - इज़राइल

•   वह यूनिवर्सिटी जिसके वैज्ञानिकों द्वारा केपलर-47 प्रणाली में तीसरा ग्रह खोजा गया - सैन डिएगो यूनिवर्सिटी

•   सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिस हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से चाइनीज़ वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक हटा दिया गया है- मद्रास हाईकोर्ट

•   वह दिग्गज गायिका जिसने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का 16 अप्रैल 2019 को घोषणा किया- लता मंगेशकर

•   विश्व के सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- संयुक्त अरब अमीरात

•   दक्षिणी सूडान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में सेवा दे रहे कुल जितने भारतीय शांतिरक्षकों को उनके बलिदान एवं समर्पण के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया है-150

•   जिस भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गुडविल एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है- मिताली राज

•   वह भारतीय उद्योगपति जिन्हें हाल ही में टाइम पत्रिका द्वारा 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है – मुकेश अंबानी

•   भारत-वियतनाम के मध्य संपन्न हुए दूसरे नौसेनिक युद्धाभ्यास में भारत के इस समुद्री जहाज को शामिल किया गया था – आईएनएस कोलकाता

•   नासा का वह मिशन जिसके द्वारा यह पता लगाया गया कि शनि ग्रह के चांद टाइटन पर मीथेन की गहरी झीलें भी मौजूद हैं – कैसिनी

•   वह स्थान जहां यमुना को दूषित करने वाली 46 औद्योगिक इकाइयों सहित 378 को नोटिस दिया गया है – गुरुग्राम

•   वह स्थान जहां हाल ही में Resilient Cities Asia-Pacific congress का आयोजन किया गया – नई दिल्ली

•   अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक जिस ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन पर मीथेन की 100 मीटर से ज्यादा गहरी और छोटी झीलें हैं- शनि

•   जिस देश के चांगी एयरपोर्ट पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे इंडोर वॉटरफॉल (131 फीट ऊंचा) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है- सिंगापुर

•   लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की जितने सीटों के लिए मतदान 18 अप्रैल 2019 को शुरू हो गया-95

•   हाल ही में जिस देश ने फिर एक नए शक्तिशाली आयुधों से युक्त हथियार का परीक्षण किया- उत्तर कोरिया

•   भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरूषों की जितने किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में फिर से विश्व में पहला स्थान हासिल किया-65

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀 ✌️Sharing is caring 👉https://t.me/Current_affairs_in_Hindi


Report Page