Gk

Gk

https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने घोषणा की कि भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा. हाल ही में अमेरिका के मियामी में फीफा परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है.

इनफैनटिनो द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि 2020 में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबान देश के लिये भारत की पुष्टि कर दी गई है. भारत पहली बार महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया था. इसमें इंग्लैंड ने स्पेन को फाइनल में 5-2 से हराकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था.

🏛 https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

🌐 https://t.me/Current_affairs_in_Hindi 🌐

महिला अंडर-17 के पूर्व विजेता

वर्ष

विजेता देश

2008 🌐 उत्तर कोरिया

2010 🌐 दक्षिण कोरिया

2012 🌐 फ्रांस

2014 🌐 जापान

2016 🌐 उत्तर कोरिया

2018 🌐 स्पेन

🌐 https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

भारत में अंडर-17 महिला विश्व कप

•   फ्रांस की दावेदारी को पीछे छोड़ते हुए भारत ने मेजबानी का अधिकार हासिल किया है. 

•   फ्रांस और भारत ने अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी में रुचि दिखाई थी और अंत में इसके लिए भारत को चुना गया.

•   यह सातवां अंडर-17 महिला विश्वकप होगा. 

•   इस आयोजन से भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिल सकता है. 

•   भारत अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी करने वाला दूसरा एशियाई देश है. 

•   इससे पहले 2016 में जॉर्डन ने मेजबानी की थी। 2016 का खिताब उत्तर कोरिया ने जीता था. 


पृष्ठभूमि

अंडर-17 महिला विश्वकप की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी. इसकी पहली मेजबानी न्यूज़ीलैंड ने की थी. स्पेन ने पिछले साल मैक्सिको को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर खिताब जीता था. उत्तर कोरिया महिला विश्वकप का खिताब दो बार (वर्ष 2008 और वर्ष 2016) जीतने वाला पहला देश है. जबकि जापान और दक्षिण कोरिया ने एक-एक बार यह ख़िताब जीता है.

🌏 https://t.me/Current_affairs_in_Hindi को शेयर करें।


🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥🏥

Report Page