Gk

Gk

https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. वे वर्तमान नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह लेंगे. नौसेना प्रमुख सुनील लांबा 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी नौसेना कमान के प्रभारी वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त गया है.

करमबीर सिंह के बारे में:

•  करमबीर सिंह, भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं, जिसका इन्होंने 31 अक्टूबर 2017 को पदभार ग्रहण किया था. हरीश बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यह पद ग्रहण किया था.

•  करमबीर सिंह को जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था और साल 1982 में हेलिकॉप्टर पायलट बने.

•  उन्हें एचएएल चेतक और कामोव का -25 हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का व्यापक अनुभव है.

•  उन्होंने आईएनएस विजयदुर्ग, आईएनएस राणा और आईएनएस दिल्ली सहित कई जहाजों की कमान संभाली है.

•  उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी के रूप में भी काम किया है.

•  इसके अलावा वे चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान, स्टाफ के प्रमुख, अंडमान और निकोबार कमान, फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र, नौसेना मुख्यालय में संयुक्त निदेशक नौसेना वायु कर्मचारी, नेवल एयर स्टेशन, मुंबई के कैप्टन एयर और ऑफिसर-चार्ज रहे हैं.

•  उन्हें 37 वर्षों से अधिक के अपने करियर के दौरान उनकी सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक (2018) से सम्मानित किया गया है.

🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉

🙋Sharing is caring 👉https://t.me/Current_affairs_in_Hindi

Report Page