asdfg

asdfg


रिलायंस जियो द्वारा शुरू की गयी टेलिकॉम की जंग से ग्राहकों को काफी फायदा मिला है। चाहे बात बेहतरीन टैरिफ प्लान्स की हो या लाजवाब कैशबैक ऑफर्स की, सभी प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने एवं नए उपभोक्ताओं को जोड़ने की होड़ में बनी हुई हैं।

कम कीमत से लेकर मध्य वर्ग के प्लान्स तक, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल एवं वोडाफ़ोन नए ग्राहकों को लुभाने एवं वर्तमान ग्राहकों को अपने पास बनाए रखने का कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं।

इस साल की शुरुआत में ही रिलायंस जियो अपने हैप्पी न्यू इयर 2018 प्लान में 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर लेकर आया था। एक दिन बाद वोडाफ़ोन ने जियो के 199 प्लान को टक्कर देने के लिए अपना 198 का प्लान लांच कर दिया, एवं जल्दी ही एयरटेल ने भी अपने वर्तमान प्लान्स में ज़्यादा लाभ प्रदान करना शुरू करके इस जंग में अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया।

नीचे उन टैरिफ प्लान्स की सूची दी गयी है जिनमें से आप अपने मनपसंद प्लान का चुनाव कर सकते हैं:

1.  कम बजट वाले प्लान्स

रिलायंस जियो का 199 प्लान: 28 दिनों के लिए रोज़ाना 1.2 जीबी डाटा सीमा के साथ 33.6 जीबी4जी डाटा + असीमित कॉल्स एवं एसएमएस।

वोडाफ़ोन का 198 प्लान: 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1जीबी 4जी/3जी डाटा + प्रतिदिन 300 असीमित लोकल/एसटीडी कॉल्स एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन।

भारती एयरटेल 199 प्लान: 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा + असीमित लोकल/एसटीडी कॉल्स एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन।

2.  मध्यम बजट के प्लान्स

-        जियो 459 प्लान: 84 दिनों के लिए असीमित कॉल्स एवं एसएमएस के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डाटा

-        वोडाफ़ोन 458 प्लान: 70 दिनों के लिए प्रतिदिन 1जीबी 4जी/3जी डाटा + असीमित लोकल/एसटीडी कॉल्स एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन।

-        एयरटेल 448 प्लान: 70 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा + असीमित लोकल/एसटीडी कॉल्स एवं 100 एसएमएस प्रतिदिन।

3.            उच्च श्रेणी के प्लान्स

-        जियो 799 प्लान: 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3 जीबी डाटा एवं असीमित कॉल्स तथा एसएमएस।

-        वोडाफ़ोन 859 प्लान: 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 11 जीबी 3जी डाटा निःशुल्क वाईफाई @ 1 जीबी – 2जी/3जी एवं 4जी।

-        एयरटेल 799 प्लान: 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.5 जीबी डाटा, असीमित कॉल्स एवं प्रतिदिन 100 लोकल/एसटीडी एसएमएस।

प्रिय ग्राहक, अब आप अपने बजट के हिसाब से अपने लिए श्रेष्ठ टैरिफ प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

Report Page