abcd

abcd


क्या आपको व्हाट्सएप पर ऐसा विज्ञापन मिला है जिसमें अमेज़न पर बेहतरीन ऑफर एवं अविश्वसनीय दाम होने की बात कही गयी हो ?

यदि आपका जवाब हाँ है और यदि आप इसपर क्लिक करके इसके झांसे में आ चुके हैं, तो यह आपके लिए काफी बुरी खबर है।

जीएसटी के पहले का माहौल दुविधायुक्त होने की वजह से कई ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले दर्ज किये गए, पर इनमें भी सबसे बड़ी धोखाधड़ी हाल में ही हुई व्हाट्सएप धोखाधड़ी है, जिसके अंतर्गत ज़िआओमी रेड्मी नोट 4 की बिक्री केवल 1099 रुपये में होने की बात कही गयी। इस विज्ञापन में दिए गए सन्देश में दावा किया गया कि यह हैण्डसेट प्री-जीएसटी सेल के अंतर्गत 32 एवं 64 जीबी वर्ग में केवल 1099 एवं 1299 रुपये में उपलब्ध है।  

आप निश्चित तौर पर यह देखकर चौंक गए होंगे ! पर कई लोग व्हाट्सएप के इस विज्ञापन की वजह से बेवक़ूफ़ बने, क्योंकि यह ऑफर पूरी तरह असली लग रहा था। यहाँ तक कि इसमें कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा होने की बात भी कही गयी थी।

इस विज्ञापन से बेवक़ूफ़ बनने वाले लोगों ने कुछ धोखेबाजों द्वारा बनायी गयी एक फर्जी वेबसाइट, जिसमें उनसे अपने मोबाइल फ़ोन पर एक एप डाउनलोड करने को कहा गया था, पर अपनी निजी जानकारी डाल दी।

यह धोखाधड़ी केवल विज्ञापन पर प्राप्त हो रहे क्लिक्स, एप डाउनलोड एवं मार्केटिंग कंपनियों को लोगों की निजी जानकारी भेजने के माध्यम से पैसे कमाने का एक ज़रिया साबित हुआ।

प्रिय ग्राहक, ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें ।

Report Page