सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर मे हे

सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर मे हे

SR

कुछ लोग होते हे जिनके झहन मे बिस्तर पर सोते हुवे आलमी जंग [वर्ल्ड वोर] होती रहती हे, जंग के नतीजे मे उनके मादे मे झखम पैदा हो जाते हे इन्हे ब्लड प्रैशर और शूगर की बीमारीया हो जाती हे, वाकियात से वो जलते रहते हे, कीमते बढे तो उन्हे गुस्सा आया, बारिश ना हुवी वो चीखने लगे, करंसी की कीमत मे कमी आयी तो वो परेशान हो गए, इस तरह वो हर वकत गम अफसोस और परेशानी की हालत मे रहते हे और हर आवाझ को अपने ही खिलाफ समझते हे.

मेरा मशवीरा ये हे कि सारे जहा का दर्द लेकर मत फीरये, हादसे झमीन पर हो, आपकी होजडी मे ना हो, कुछ लोगो का दिल स्पंच जैसा होता हे जो हर किस्म की अफ्वाहो और बकवासो को पीता रेहता हे, छोटी सी बातो पर परेशान, मामूली खुशी पर दिल बाहर निकला जाता हे, हर बात पर परेशान, ऐसा दिल जिसका होता हे उसकी शख्सियत बर्बाद हो जाती हे और उसका वजूद खतरे मे पड जाता हे, अहले हक की हालत ये होती हे कि इबरते और नसीहते उनके ईमान मे इझाफा करती हे, बुझदिल लोगो के खौफ मे झलझलो से झबरदस्त इझाफा हो जाता हे, हादसो के सामने तो एक बहादुर दिल ही ठहर सकता हे, बहादुर और फैसला लेने वाला ही खतरो से खेलता हे, उसका सीना चौडा, हौसला बडा, यकीन मझबूत, रगे ठंडी होती हे और उन्हे इतमीनान हासिल होता हे, जहा तक बुझदिल की बात हे तो वो बेचारा उम्मीदो, अफ्वाहो और ख्वाबो ख्याल की तलवार से रोझाना बार-बार कतल होता हे.

लिहाझा अगर आप झिन्दगी मे जमाव चाहते हे तो हालात का बहादुरी और हिम्मत से मुकाबला करे ताकि जो यकीन करने वाले हे वो आपको हल्का ना समझे और उनकी चालो से आप तन्गी मे ना पडे, हादसो से मझबूत बने, परेशानीयो और तूफान की आन्धियो से झ्यादा सख्त साबित हो, कमझोर और कमीने लोग काबिले रहम हे कि झमाने की उलट फेर उन्हे कितना हिला कर रख देती हे, आप उन्हे झिन्दगी का बहुत ही लालची पायेगे, जो गैरतमन्द और खुद्दार हे वो अल्लाह की तरफ से मदद व नुसरत के मुस्तहिक हे.

''अल्लाह ने उन पर सकिनत नाझिल की"

हवाला- गम ना करे, मव. आइझ अबदुल्लाह करनी

Report Page