हमे अल्लाह काफी हे

हमे अल्लाह काफी हे

SR

अल्लाह पर भरोसा करना, उस्के वादो पर यकीन, उस्के साथ अच्छा गुमान रखना, उस्के फेसले को मान लेना, और ये यकीन करना कि वो आसानी पैदा करेगा, ये चीजे इमान के बडे फल और मोमिनो की बेहतरीन आदतो मे से हे, जब बन्दा अच्छे अन्जाम से मुतमइन हो जाता हे, और अपने हर मामले मे अपने रब पर भरोसा करता हे तो अल्लाह की मदद, तरफ-दारी और नुसरत का मुस्तहिक हो जाता हे.

हजरत ईब्राहीम (अल) को आग मे डाला गया तो फरमाया, हमे अल्लाह काफी हे जो बेहतरीन सहारा हे, चुनाचे अल्लाह ने आग को उन्के लिये बागीचा बना दीया, नबीﷺ और सहाबा (रदी) को काफिरो के लश्करो से डराया गया तो आप ने फरमाया, हमे अल्लाह काफी हे वो बेहतरीन सहारा हे, चुनाचे अल्लाह ने अपनी नेमत और फजल से नवाजा, उन्हे तकलीफ नही पोहची, उन्होने अल्लाह की रजामंदी हासिल कर ली, और अल्लाह बडे फजल वाला हे, इन्सान अकेला हादसो से नही लड सकता, ना मुसीबतो और मुश्किलो का सामना कर सकता हे क्युकी वो फितरी तौर पर कमजोर पैदा किया गया हे, हा अगर वो अपने रब पर भरोसा करे, अपने मामलात उस्के सपुर्द कर दे तो सब कुछ कर सकता हे, अगर ये ना हो तो उन बेबस और लाचार बन्दे के काम कोई तदबीर नही आयेगी जब इस पर मुसीबते और मुश्किले आ पडे, और सिर्फ अल्लाह पर भरोसा करो अगर तुम मोमिन हो.

जो लोग अपना भला चाहते हे उन्हे अल्लाह पर भरोसा करना चाहये जो ताकतवर ओर गनी हे, जबरदस्त कुव्वत वाला हे वही उन्हे मुश्किलो से निकाल सकता हे, तकलीफो से बचा सकता हे लिहाजा हस्बुनल्लाहू व निअमल वकील, को जान से ज्यादा बढकर प्यारा बना लीजिये, अगर आपका माल कम हो जाये, कर्ज बढ जाये, आमदनी कम हो जायेगी तो पुकारये, हसबुनल्लाहु व निअमल-वकील, जब आप को किसी दुश्मन का खौफ हो किसी जालिम से डर लगे, किसी अचानक की आफत से घबरा गये तो पुकारये हसबुनल्लाहु व निअमल-वकील, और तुम्हारा रब काफी हे मदद और काम बनाने के एतबार से.

हवाला: गम न करे, मव. आइज़ अब्दुल्लाह करनी

Report Page