कुरान अटक कर पढने वालो की फजीलत

कुरान अटक कर पढने वालो की फजीलत

https://mashraf.in

हुजूरﷺ ने फरमाया कुरान का माहीर उन फरिश्तो के साथ हे जो नेकी लिखने वाले फरिश्तो के सरदार हे और नेकोरकार हे और जो शख्स कुरान पाक को अटकता हुवा पढता हे और उसे पढने मे मशक्कत उठाता हे उस्के लिये दो गुना सवाब हे. (बुखारी, मुस्लिम, आयशा रदी).

दो गुना सवाब का मतलब ये हे एक सवाब उस्के पढने का, और दूसरा उस्की उस मशक्कत का जो बार बार अटकने की वजह से बरदाश्त करता हे, लेकिन इस्का ये मतलब नही ये उस माहिर से भी बढ जायेगा, बल्की माहिर के लिये जो फजीलत रिवायत नकल की हे कि जो शख्स कुरान पढता हे और वो याद नही होता तो उस्के लिये दो गुना सवाब हे और जो उस्को याद करने की तमन्ना करता रहे, लेकिन याद करने की ताकत नही रखता, मगर वो पढना भी नही छोडता तो अल्लाह उस्का हाफिजो के साथ ही हशर फरमायेंगे.

Report Page