...

...

@Indiangk_quiz

◀◀ड़ेली का ड़ोज ▶▶
👟👟👟👟👟👟👟👟

1. भारतीय रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कितने प्रतिशत कटौती का घोषणा किया है?
a. 0.45%
b. 0.35%
c. 0.15%
d. 0.25%✔
विवरण:आरबीआई द्वारा इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.75 फीसदी पर आ गया है. अभी यह 6 फीसदी था. आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को ऋण देते हैं. रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे. जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन आदि.



2. दूसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है?
a. आठ✔
b. दस
c. पांच
d. चार
विवरण:सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश और विकास पर और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार और कौशल विकास पर कमेटियों गठित की है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह सभी आठ कैबिनेट समितियों में शामिल हैं. इनमें से छह कमेटियों में खुद प्रधानमंत्री शामिल होंगे. सुरक्षा पर भी समिति का गठन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिति के अध्यक्ष होंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके सदस्य बनाए गए हैं.

3. किस देश ने हाल ही में पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन✔
d. इराक
विवरण:चीन ने समुद्र स्थित प्लेटफार्म से पहली बार अंतरिक्ष में रॉकेट लांच किया है. यह लांग मार्च कैरियर रॉकेट सीरीज का 306वां अभियान है. चीन समुद्र से रॉकेट लॉन्च करने वाला तीसरा देश है. उससे पहले अमेरिका और रूस ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

4. अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की किस सांसद ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं?
a. प्रियंका सचदेवा
b. प्रमिला जयपाल✔
c. मोहनी भागवत
d. प्रमिला राय
विवरण:प्रमिला जयपाल संसद में वाशिंगटन डीसी का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी हैं. वह साल 2015 से साल 2017 के बीच वाशिंगटन प्रांत की सीनेट की भी सदस्य रही थीं. जयपाल ने 04 जून 2019 को स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह सदन की कार्यवाही का संचालन किया.

5. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने मंत्रालयों का विलय कर एक नए मंत्रालय जलशक्ति मंत्रालय का सृजन किया है?
a. तीन
b. चार
c. पांच
d. दो✔
विवरण:केंद्र सरकार ने जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय को विलय कर नए मंत्रालय जलशक्ति मंत्रालय का सृजन किया. गजेंद्र सिंह शेखावत को जल शक्ति मंत्री बनाया गया है. जल संबंधी सभी कार्यों का विलय इस मंत्रालय में किया जाएगा. वर्तमान में कई केंद्रीय मंत्रालय हैं जो जल संबंधी अलग-अलग कार्यों का निर्वहन करते हैं.


6. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का 9वाँ संस्करण किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
a. नीदरलैंड✔
b. जर्मनी
c. फ्रांस
d. स्पेन
विवरण:इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘The Future Now’ है. इसकी मेज़बानी अमेरिका और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है. यह यूरोपीय संघ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पहला संस्करण है. इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी के उद्यमियों और अंतरराष्ट्री य कंपनियों तथा संस्थानों की सहायता करना है जो वैश्विक चुनौतियों के लिये अभिनव समाधान पेश करते हैं.

7. हाल ही में किस बैंक ने डिज़िटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट जारी की है?
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. भारतीय रिज़र्व बैंक✔
c. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
d. पंजाब नेशनल बैंक
विवरण:इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में गठित इस समिति ने कारोबारियों, धारकों और ग्राहकों हेतु लागत घटाने एवं इसकी स्वीकार्यता से जुड़े बुनियादी ढाँचे का विस्तार करने की सिफारिश की है ताकि देश के डिजिटल वित्तीय समावेशन में सुधार किया जा सके. समिति के अनुसार, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सरकार को किये गए किसी भी डिजिटल भुगतान पर लगने वाले शुल्क को हटाना चाहिये. राज्य द्वारा संचालित संस्थाओं और केंद्रीय विभागों को किये गए डिजिटल भुगतान के लिये उपभोक्ताओं पर कोई सुविधा शुल्क नहीं होना चाहिये.


8. विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को विश्व भर में मनाया गया. इस वर्ष का थीम क्या रखा गया था?
a. वायु प्रदूषण✔
b. प्लास्टिक से होने वाले कचरे को समाप्तय करना

c. एक विश्व, एक पर्यावरण
d. कृति से लोगों को जोड़ना
विवरण:इस दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरुक करना तथा पर्यावरण के लिए कार्य करना है. विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. इसमें प्रत्येक साल 143 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं और इसमें कई सरकारी, सामाजिक और व्यावसायिक लोग पर्यावरण की सुरक्षा, समस्या आदि विषय पर बात करते हैं.

9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रस्ताव पारित करते हुए ओबीसी के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 14% से 27% करने का निर्णय लिया है?
a. राजस्थान
b. मध्य प्रदेश✔
c. बिहार
d. पंजाब
विवरण:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह अहम प्रस्ताव पारित किया गया. कोटा में वृद्धि के बाद अब राज्य में सभी विभागों को अपने भर्ती नियमों में बदलाव करने होंगे. बता दें कि राज्य में इससे पहले ओबीसी वर्ग के लिए 14 फीसदी का कोटा निर्धारित था. वहीं, अनुसूचित जाति और जनजातियों को 36 फीसदी आरक्षण मिल रहा था.


10. निम्न में से किस प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अखिलेश राय
c. मृत्युंजय मोहपात्रा✔
d. रवि राठौर
विवरण:मृत्युंजय मोहपात्रा के नियुक्ति आदेश को केन्द्रीय कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में कार्य करने से पहले वे रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन में कार्य करते थे. वे 01 अगस्त 2019 से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख का कार्य संभालेंगे. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.


Report Page