...

...

@Indiangk_quiz

Current Affairs In Hindi – 6 June 2019 Questions And Answers

6 जून 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्‍न 1. मोदी सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए कितनी कैबिनेट समितियों का गठन किया है?
क. दो कैबिनेट
ख. तीन कैबिनेट
ग. चार कैबिनेट
घ. पांच कैबिनेट

उत्तर: क. दो कैबिनेट – देश में बढती बेरोजगारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने दो कैबिनेट समितियों का गठन किया है. ये दोनों मंत्रीमंडलीय समितियां आर्थिक विकास को गति देने और निवेश का माहौल बेहतर करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के निकलेगी.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किस राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का हाल ही में निधन हो गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. उत्तराखंड

उत्तर: घ. उत्तराखंड – उत्तराखंड राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का हाल ही में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. 30 मई को उन्हें कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था.

प्रश्‍न 3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने पंचायत प्रमुख बनने के लिए उम्र घटाने का फैसला किया है?
क. पंजाब सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. दिल्ली सरकार
घ. असम सरकार

उत्तर: घ. असम सरकार – असम सरकार ने हाल ही में पंचायत प्रमुख बनने के लिए उम्र घटाने का फैसला किया है. असम सरकार ने 35 साल से घटाकर 25 वर्ष कर दी है. साथ ही इस पद के लिए अधिकतम दो बच्चे होने का नियम बरकरार रहेगा.

प्रश्‍न 4. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले 403 शहरों में कौन सा शहर पहले स्थान पर है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई

उत्तर: ख. मुंबई – लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टॉमटॉम के द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई शहर दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले 403 शहरों में कौन सा शहर पहले स्थान पर है. इस रिपोर्ट में भारत की राजधानी दिल्ली चौथे स्थान पर है.

प्रश्‍न 5. नैस्डेक की प्रेसिडेंट एडेना फ्रेडमेन और किस कंपनी के सीईओ को वर्ष 2019 का ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड देने की घोषणा की गयी है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. गूगल
ग. फेसबुक
घ. बिंग

उत्तर: ख. गूगल – गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई और अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक की प्रेसिडेंट एडेना फ्रेडमेन को वर्ष 2019 का ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड देने की घोषणा की गयी है. अगले होने वाले इंडिया आइडिया समिट में दोनों को यह अवार्ड दिया जाएगा

प्रश्‍न 6. विश्व कप के एक मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का कितने प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है?
क. 10 प्रतिशत
ख. 15 प्रतिशत
ग. 20 प्रतिशत
घ. 40 प्रतिशत

उत्तर: ख. 15 प्रतिशत – विश्व कप के एक मैच में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग करने की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

प्रश्‍न 7. मशहूर शेफ जिग्स कालरा का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 62 वर्ष
ख. 72 वर्ष
ग. 82 वर्ष
घ. 88 वर्ष

उत्तर: ख. 72 वर्ष – मशहूर शेफ जिग्स कालरा का हाल ही में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. मशहूर शेफ जिग्स कालरा ने फूड राइटर के तौर इतने देश-विदेश के शेफ से घनिष्ठता कर ली थी कि उन्हें दर्जनों डिशेज की रेस्पी मालूम चल गई थीं.

प्रश्‍न 8. केरल के अरबपति यूसुफ अली किस देश में गोल्ड कार्ड स्थाई निवासी बनने वाले पहले प्रवासी बन गए हैं?
क. जापान
ख. चीन
ग. संयुक्त अरब अमीरात
घ. ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ग. संयुक्त अरब अमीरात – केरल के अरबपति और लुलु ग्रुप के मालिक यूसुफ अली संयुक्त अरब अमीरात में गोल्ड कार्ड स्थाई निवासी बनने वाले पहले प्रवासी बन गए हैं. 5-10 साल के दीर्घकालिक वीज़ा से अलग गोल्ड कार्ड यूएई में स्थाई निवास की अनुमति देता है.

प्रश्‍न 9. निम्न में से किस देश ने पहली बार समुद्री पोत से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में राकेट लांच किया है?
क. भारत
ख. अमेरिका
ग. चीन
घ. ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: ग. चीन – चीन ने पहली बार समुद्री पोत से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में राकेट लांच किया है. चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. यह चीन के समुद्र में स्थित प्लेटफार्म से पहला और लांग मार्च कैरियर राकेट श्रृंखला का 306वां अभियान है.

प्रश्‍न 10. यूएस की कंपनी फॉसिल ने किस देश में अपनी नई स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच लॉन्च की है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. यूएस
ग. जापान
घ. भारत

उत्तर: घ. भारत – यूएस की कंपनी फॉसिल ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसमे गूगल के नया वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच की कीमत 17,995 है. ये वॉच सैमसंग गैलेक्सी गियर सीरीज और एपल वॉच को टक्कर दे सकती है.

Report Page